नन्हे सितारों को सही दिशा देना हमारा कर्तव्य : नीरज
सीधी, 12 मार्च। (राजकपूर चितेरा) श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल, पड़रा में किंडरगार्टन (यूकेजी) के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान नन्हे छात्रों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में उनकी यात्रा, विकास और उपलब्धियों का जश्न मनाना था। यह विशेष अवसर नन्हे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ और उनके उत्साह व प्रतिभा ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसने एक उज्ज्वल और आशाजनक भविष्य की नींव रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश ग्रुप के निदेशक व संचालक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक अरुण ओझा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स की रही। सर्वप्रथम एलकेजी के विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, गीतों पर प्रस्तुति दी, नृत्य किया और अपने भाषणों से आश्चर्यचकित भी किया।

मुख्य अतिथि रहे संस्था संचालक नीरज शर्मा ने नन्हें छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारम्भिक अवस्था से ही शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है। उनके व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। श्रीशर्मा ने कहा कि इन नन्हे सितारों को सही दिशा देना हमारा कर्तव्य है।

समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों का अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए मंच पर चलना था। मंच पर योग्यता के प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय उनके मुस्कुराते चेहरों का उनके माता-पिता ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक अरुण ओझा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके द्वारा छात्रों के हित में किए स्कूल के प्रयत्नों की सराहना की गई। उन्होंने बुनियादी शिक्षा के महत्व और युवा मस्तिष्कों को आकार देने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका के बारे में बताया।

इस अवसर पर अभिभावकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया उन्होंने अपने अनुभव साझा किये और विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने पूरे वर्ष बच्चों का मार्गदर्शन किया, कई अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Read More : होली है
अंत में प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने सभी उपस्थित लोगों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नाज़िया बानों ने किया। यह समारोह सभी उपस्थित जनों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर किंडरगार्टन छात्र-छात्राएं, अभिभावक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
