सीधी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडैनिया में किराए के मकान में रहने वाली एक मां एवं दुधमुंही बच्ची पर धारदार हथियार से हमला करने की खबर ने समूचे जिले को झकझोर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने में जुट गए।
इस घटना में डेढ़ वर्षीय दुधमुंही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि मां जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रक्तरंजित बेहोशी हालत में मिली महिला अंकिता सिंह पति सूरज सिंह 25 वर्ष को गंभीर हालत में घटना स्थल से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है।
अंकिता सिंह के भाई ने आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि उसके बहन के साथ आए दिन ससुराल वालों द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन की मांग की जाती थीं और इसी को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है जिसकी जानकारी उसने कई बार मायके वालों को दी थीं। बताया गया है कि महिला की ससुराल जिले झिंगाझर गांव में हैं, जहां उसके साथ सास, ससुर, बड़ी ननद द्वारा आए दिन दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था जिसके चलते वह काफी दिनों तक सिंगरौली जिले के ग्राम कोल्हुआ चितरंगी मायके में रह रही थीं। फरवरी माह में पति के कहने पर सीधी शहर के पडैनिया में किराए का मकान लेकर रहने लगीं थीं। जिस किराए के मकान में महिला रह रही थी उसके भीतर लिपिस्टिक एवं नेल पॉलिश से दीवार पर लेख पाया गया है कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे सास ससुर बड़ी ननद और पति हैं। इसके अलावा एक सुसाइट नोट भी मिला है, उसमें भी सुसराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अंकिता सिंह का पति सूरज सिंह बीज दुकान में काम करता है, जिसके चलते वह खरीदी के लिए अक्सर बाहर आता जाता रहता हैं, घटना के समय वह कहा था इसकी पुष्टी अभी नहीं हो पाई है, कोतवाली पुलिस ने महिला के पति एवं सास,ससुर व ननद को गिरफ्तार कर लिया है। पति, ससुर एवं ननद को कोतवाली थाने में बैठाया गया है, जबकि सास को रीवा अस्पताल में भर्ती बहू अंकिता सिंह के साथ रखा गया है। मिली जानकारी अनुसार गंभीर रूप घायल महिला अंकिता सिंह की हालत बेहद नाजुक हैं उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
हत्या या आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं हो पाने पर सिंगरौली जिले से एफएसएल टीम बुलाई गई है, टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले रक्त रंजित हथियार के साथ साथ, दीवार पर लिखे गए शब्दों का फिंगर प्रिंट लिया है। इसके अलावा घटना स्थल पर मिले अन्य लहुलुहान सामग्रियों को भी अपने कब्जे में लिया गया है। बता दें कि इस घटना में पुलिस खुद इस बात को लेकर उलझी है कि यह हत्या हैं फिर आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है। जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि दीवार पर लिखे गए शब्दों एवं सोसाइट नोट में इस तरह लिखा गया है कि मेरी मौत के जिम्मेदार यह सभी हैं। हालांकि सामाचार लिखें जानें तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना हत्या हैं या फिर आत्म हत्या।
अभिषेक उपाध्याय,थाना प्रभारी कोतवाली सीधी के अनुसार दीवार पर लिखे गए शब्दों एवं सोसाइड नोट के आधार पर महिला के पति एवं सास,ससुर, बड़ी ननद को कोतवाली थाना लाया गया है, जहां पूंछतांछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्म हत्या लग रही है लेकिन दोनों पहलुओं पर फोकस किया गया है, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।