लक्ष्य प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं- नीरज शर्मा
सीधी, 4 अप्रैल । राजकपूर चितेरा
स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पड़रा में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत सोमवार को हुई। पिछली कक्षा से पास होकर नई कक्षा में पहुंचे छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए। वहीं, एडमिशन लेने वाले नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। पहले दिन विद्यालय अपनी पूरी क्षमता के साथ आरंभ हुआ है।
नवीन सत्र के पहले दिन काफी संख्या में छात्र व छात्राएं पहुंचे और उन्होंने सेलिब्रेट करते हुए जमकर मस्ती की। बच्चों ने अपने सहपाठियों से मिलकर नए सत्र में अच्छी शिक्षा लेने पर उत्साह नजर आया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने सभी छात्रों को नव शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं प्रदान कर भविष्य में विद्यालय को बेहतर परीक्षा परिणाम प्रदान कर गौरवान्वित करने की अपेक्षा व्यक्त की। डॉ. तिवारी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को स्कूल की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उन्हें स्कूल के नियमों का पालन करना है और इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं भी अनुशासन का उल्लंघन नहीं हो।
संस्था के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय प्रबंधन उच्च मापदंडों एवं मानक के अनुसार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। विद्यार्थी भी अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम एवं तनमय होकर अध्ययन करें। साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को नए सत्र के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।