हुनर सीखना सर्वोत्तम कला है : क्षितिज
समर कैंप में बच्चों ने सीखा हुनर, हुआ भव्य समापन
सीधी। (Shabdrang News)
स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शनिवार को समापन मौके पर प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने डांस के साथ-साथ गीत-संगीत, योगा, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग और थियटर ड्रामा की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों के मन को मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई जिसके बाद गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिनी यह शिविर में बच्चों ने काफी कुछ सीखा। यह उनके विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी क्षितिज कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीगणेश ग्रुप निदेशक नीरज शर्मा का स्वागत किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि डीएफओ क्षितिज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों में नवचेतना जागृत होती है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए इसके लिए संस्था बधाई के पात्र है। उन्होंने मैनेजमेंट कमेटी एवं स्कूल समर कैंप प्रशिक्षकों की तहेदिल सराहना की। कहा कि हुनर सीखना सर्वोत्तम कला है जो बच्चों को महत्वपूर्ण सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है।
समर कैंप की सार्थकता को सिद्ध कर दिया- शर्मा
विशिष्ट अतिथि संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलते- कूदते सीखना ही सबसे अच्छा होता है। कहा कि अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति की सहायता से आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। श्री शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय को नियोजित करके ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने इस समर कैंप की सार्थकता को सिद्ध कर दिया। अभिभावक भी समर कैंप के आयोजन से अत्यंत प्रसन्न दिखे।
समर कैंप का द्वितीय चरण शुरू
मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि समर कैंप के प्रथम चरण के सफलतापूर्वक समापन के पश्चात् आज 21 मई से द्वितीय चरण आरम्भ होगा, जिसके अंतर्गत स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर साधारण ज्ञान, जीके एंड रिजिनिग, गिटार, स्पोर्ट्स आदि क्लासेज का आयोजन होगा। समर कैंप संयोजक अवतार कृष्ण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंकुर मिश्र ने किया। इस अवसर पर तरुणनाथ मिश्र, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय, अंकिता सेन, डीके खरे व संध्या मिश्रा समेत सभी टीचर्स, पेरेंट्स व बच्चे मौजूद रहे।