चितेरा ने चेहरे पर पेंटिंग बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
सीधी। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को चुनाव की पूर्वसंध्या पर स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में चित्रकार राजकपूर चितेरा द्वारा आवासीय छात्राओं की चेहरे पर फेस पेंटिंग के जरिये शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान छात्राओं के चेहरे अलग-अलग रंग में दिखे, मगर सभी का संदेश एक था कि मतदान जरूर करें। छात्राओं ने फेस पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं से 19 अप्रैल को हर हालत में वोट डालने का आह्वान किया।
आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि कक्षा नौवीं की छात्रा वर्षा गुप्ता, चंदा जायसवाल एवं रैना गुप्ता के फेस पर चुनावी सिम्बल, भारतीय तिरंगा कलर, भारत निर्वाचन आयोग लोगो व अन्य चित्रों सहित स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ ही मताधिकार के प्रयोग पर जोर दिया।
ये भी पढ़े : UPSC CSE RESULT 2023 : सीधी के मैत्रेय शुक्ला ने दूसरी प्रयास में क्रैक किया UPSC
मौके पर उपस्थित स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से मतदाताओं में जागरुकता आएगी तथा सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कहा कि अच्छे राष्ट्र के निर्माण में देश के नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।