बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर नृत्य रस से किया सराबोर
सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में 29 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में शनिवार को सह-शैक्षणिक गतिविधियों (सीसीए) के अंतर्गत नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अलग-अलग डांस थीम पर सुंदर प्रस्तुति दी। एकल नृत्य में बच्चे क्लासिकल, वेस्टर्न, राजस्थानी और फोक डांस के गीतों पर थिरकते नजर आये। बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में विजेता के रूप में पहली कक्षा से रामांश सोनी प्रथम, अन्या द्विवेदी द्वितीय, श्रव्या द्विवेदी तृतीय रही। दूसरी कक्षा में अच्युतम मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे। तीसरी कक्षा में प्रान्शी पटेल प्रथम, अनोखी कुमार द्वितीय एवं लक्ष्मी मिश्रा व तृषा पटेल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। चौथी कक्षा में आयात फातिमा प्रथम, श्रृष्टि पंदेवा द्वितीय, रागिनी खेत्वानी व भूमि शुक्ला संयुत रूप से तृतीय स्थान पर रही। पांचवीं कक्षा में अनुष्का सोनी प्रथम रही।
छठवीं कक्षा में वेदिका प्रथम, प्रकांक्षा मिश्रा द्वितीय व दिशा द्विवेदी तृतीय स्थान प्राप्त की। सातवीं कक्षा में परिमा पटेल प्रथम, डॉली सिंह परिहार द्वितीय, पूर्वा मिश्रा तृतीय रही। आठवीं कक्षा में आयुषी पनिका प्रथम, प्रणव तिवारी द्वितीय, दीपांजलि सिंह व मानवी सिंह संयुत रूप से तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डांस टीचर अंकिता सेन, सीसीए इंचार्ज शुभांगना द्विवेदी व संदीप पटेल रहें।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नृत्य महज मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह भावनाओं के साथ कला व संस्कृति को दर्शाने और सेहतमंद रहने का भी बेहतरीन जरिया है। इसके जरिए हम अपने शरीर को भी स्वस्थ भी रख सकते हैं। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। एच.एम प्रीती शर्मा ने भी बच्चों को बताया कि नृत्य हमें तनाव मुक्त रखता है। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
- सीधी : गणेश विद्यालय के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन, किया गौरवान्वित
- MP Board Result 2024 : गणेश विद्यालय के छात्र वरुण साकेत ने बढ़ाया जिले का मान, प्रदेश की प्रवीण्य सूची में हासिल किया नौवा स्थान
- मतदान जरुर करे : गणेश स्कूल की छात्राओं ने फेस पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक
- UPSC CSE RESULT 2023 : सीधी के मैत्रेय शुक्ला ने दूसरी प्रयास में क्रैक किया UPSC