- आधुनिकता के दौर में हाईटेक होने की जरूरत- साधु
सुलेमपुर बाजार / अम्बेडकरनगर स्वामी विवेकानन्द पी जी कॉलेज नारायणपुर प्रीतमपुर, हीरापुर में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बीए और बीएससी तृतीय वर्ष के 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामसुन्दर वर्मा (अध्यक्ष जिला पंचायत) विशिष्ट अतिथि डा. मिथिलेश त्रिपाठी (अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी), आदर्श चौधरी एवम् कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. उजागिर वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य एवम अन्य अतिथियों की मौजूदगी रही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 मिथिलेश त्रिपाठी के द्वारा समारोह पूर्वक 300 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन बांटे गए।
साधु वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सफलता के पथ पर तेजी से आगे बढ़ना है, तो आधुनिकता के दौर में हाईटेक होने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे वक्त के अनुसार खुद को ढालते हुए आगे बढ़ें। सफलता की ऊंचाइयों पर आसानी से पहुंच सकें और दुनिया को मुट्ठी में बंद कर सकें, इसके लिए ही छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य डा.ध्यान चंद वर्मा, प्रबन्धक श्री कमला प्रसाद वर्मा एवं छात्र-छात्राओं सहित जिले के विवेकानंद पीजी कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।