गुरु का सम्मान करने से व्यक्तित्व में आता है निखार – एम.पी. शर्मा
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में गुरूवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्णन व माँ सरस्वती की चित्र पर मुख्य अतिथि रहे श्री गणेश शिक्षा समिति के अध्यक्ष एम.पी. शर्मा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं एच.एम. माएमा सिमन्स ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चान कर किया। तत्पश्चात् गणेश वंदना एवं गुरु वंदना के साथ कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल प्रांगण गूंज उठा।
इस मौके पर शिक्षकों के लिए रैम्प वाक, बैलून रेस, नृत्य जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे शिक्षक भी खूब आनंदित हुए। मुख्य अतिथि एम.पी. शर्मा जी ने शिक्षक दिवस के इस पावन पर्व पर गुरु की महिमा को बताया कि जिस तरह जौहरी हीरे को तराश कर बेशकीमती हीरा बनाता है, उसी प्रकार शिक्षक भी विद्यार्थी को बेशकीमती बनाते हैं, जिससे कि उसका भविष्य उज्जवल हो सके। श्री शर्मा ने कहा कि गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है।
ये भी पढ़े : शिक्षक दिवस विशेष : छात्रों के जीवन के वास्तविक निर्माता होते हैं ‘शिक्षक’
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन किया और गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों से सत्य मार्ग पर चलने और अपने शिक्षकों के प्रति आदर भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा केक भी काटा गया और शिक्षकों को बच्चों द्वारा उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन करते हुए स्कूल की एच.एम. माएमा सिमन्स ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारा पथ मार्ग प्रशस्त होता है और आने वाला भविष्य उज्जवल एवं सुखमय बनता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।