आनंद मेला में लगा स्टॉल, बच्चों ने उठाया लुत्फ
सीधी। पड़रा स्थित श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को युवा दिवस के मौके पर भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया। आयोजित आनंद मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिसमें बच्चे घरों से तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लाए थे। स्कूल के बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ उठाया। मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा व स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने फीता काटकर स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का शुभारंभ किया साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन चखकर बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। मौके पर मुख्य अतिथि अरुण ओझा ने कहा कि आनंद मेला में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने सृजनात्मक गुणों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खेलों के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका देने के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी प्रदान करते हैं।
Read also : शीर्षक- मैं हिन्दू तू मुसलमान।।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने बताया कि संस्था के द्वारा विगत 36 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है।
Read also : गणेश स्कूल के विद्यार्थियों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि आयोजित मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान, पास्ता, मैगी, पकोड़ा, चाउमिन, समोसा, सैंडविच तथा घर में बने जलेबी मिठाई, फल तथा पैकिंग सामान नमकीन बिस्किट इत्यादि की दुकान लगाये थे।
बच्चे अपने स्टाल के अलावा दूसरे के स्टाल में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी, बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिली। इसमें स्कूल के शिक्षक पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे। मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि ने आनंद मेला संयोजिका शुभांगना द्विवेदी की तारीफ करते हुए कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की और इसके सफल आयोजन पर उनको बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की एच.एम प्रीती शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय परिवार को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल ने सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।