बच्चों ने बनाये मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा, रचनात्मकता और कल्पना का किया प्रदर्शन
सीधी। शनिवार को पावन पर्व गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां (सीसीए) के अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पना, रचनात्मकता और शिल्प कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने प्राकृतिक मिट्टी का उपयोग करके सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल गणेश की मूर्तियाँ बनाईं।
Read More : शिक्षक दिवस विशेष : छात्रों के जीवन के वास्तविक निर्माता होते हैं ‘शिक्षक’
आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि छात्रों ने भगवान श्री गणेश के बेहद ही खूबसूरत मूर्ति-शिल्प कलाकृतियाँ बनाई। मिट्टी से अपनी कलात्मक कल्पनाओं को आकार देने में उनका उत्साह और आनंद देखना वाकई अद्भुत था। बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा की अन्वी सिंह प्रथम, अन्वी गुप्ता द्वितीय, उन्नति पाण्डेय व अच्युत तिवारी संयुक्त रूप से तृतीय रहे। दूसरी कक्षा में कार्तिकेय प्रथम, रजनीश सिंह द्वितीय, अनिका पटेल व ओंकार मालिक संयुक्त रूप से तृतीय रहे। तीसरी कक्षा में साइना अहुजा प्रथम, अंकनकपूर गुप्ता व सार्थक गुप्ता संयुक्त रूप से द्वितीय, माधवी मिश्रा तृतीय रही। चौथी कक्षा में उदित प्रताप सिंह प्रथम, सनाक्षी वर्मा द्वितीय, विकाश जायसवाल व अथर्व गुप्ता तृतीय रहे। पांचवीं कक्षा में ईशा यादव प्रथम, कैरिश गुप्ता द्वितीय, भावना सिंह व आराधना यादव संयुक्त रूप से तृतीय रही। तो वही छठवीं से आठवीं कक्षा में ब्लू हाउस में दिशा द्विवेदी प्रथम, प्रतीक गौतम द्वितीय, जागृति सिंह तृतीय, ग्रीन हाउस में उजाला पाठक प्रथम, उत्सव पाठक द्वितीय, देवांश द्विवेदी तृतीय, रेड हाउस में श्रृंजला पाठक प्रथम, अभिनव प्रताप सिंह द्वितीय, शिवांश शर्मा तृतीय, येलो हाउस में वैष्णवी मिश्रा प्रथम, अश्लेषा सिंह द्वितीय, प्रज्ज्वल सोनी तृतीय रही।
Read More : कमला कॉलेज में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों के द्वारा बनाई गई मूर्ति-शिल्प की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना और कल्पना को बढ़ाना साथ ही पर्यावरण के प्रति उनकी रचनात्मकता और जागरूकता को आकार देना था। कहा कि हमें उनके उत्साह और उनके द्वारा जीवंत की गई अद्भुत रचनाओं पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। इस मौके पर स्कूल की एच.एम. माएमा सिमन्स, सीसीए इंचार्ज शुभांगना द्विवेदी व संदीप पटेल, सीसीए को-इंचार्ज अर्चना पटेल समेत स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।