सीधी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में गांधी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से महात्मा गांधी के चित्र व उनकी विचारधारा को प्रेरक संदेशों के माध्यम से कागज पर उकेरकर अपने भावों को व्यक्त किया।
गणेश स्कूल के 13 विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि बच्चों ने गांधीजी के विचारों और जीवनशैली को अपने भावों व रंगों के जरिए कागज पर उकेरा और उन्हें चित्रों का रूप दिया। सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर ड्राइंग बनाई। किसी ने महात्मा गांधी के चित्र के साथ स्वच्छ भारत को प्रदर्शित किया तो किसी ने उन्हें राष्ट्र की प्रगति के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में दर्शाया। पेंटिंग्स में अहिंसा, सादगी और आत्मनिर्भरता के उनके सिद्धांत कई चित्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।
गणेश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, चलाया सफाई अभियान
आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स में
- पहली कक्षा से आरोही चौबे प्रथम, प्रिया मिश्रा द्वितीय, आश्रय नामदेव तृतीय,
- दूसरी कक्षा में आरव सिंह प्रथम, राघव चतुर्वेदी द्वितीय, हृदया द्विवेदी तृतीय,
- तीसरी कक्षा में विराट नावेद प्रथम, अथर्व प्रताप सिंह द्वितीय, श्रीनिका मिश्रा तृतीय,
- चौथी कक्षा में हार्दिक मिश्रा प्रथम, नित्या सिंह चौहान द्वितीय, पीयूष गुलवानी व विकास जायसवाल संयुक्त रूप से तृतीय रहे,
- पांचवी कक्षा में समीक्षा द्विवेदी प्रथम, अयान शुक्ला द्वितीय एवं आराधना यादव तृतीय रही।
चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चों को प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा।
गणेश स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि सही दृष्टिकोण, उचित मार्गदर्शन और समय-समय पर बच्चों को अपने इतिहास के बारे में बतलाते रहने से न केवल हमारा भविष्य सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ होगा, बल्कि महापुरुषों के सपनों का भारत बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर होगा। प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की उपलब्धि्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।