गणेश स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी का लिया लुत्फ

Children enjoyed pool party

ऐसे गतिविधियों से बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचारण होता है- नीरज शर्मा

श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे समर कैंप ( summer camp ) में मंगलवार को नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए स्कूल में ही बने स्वीमिग पूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। संगीत की धुनों के बीच नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के करीब 60 बच्चों ने पूल के ठंडे पानी में अपने टीचरों के साथ जमकर मस्ती की।
pool party at Ganesh School
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप शुरू

बच्चों ने की पूल पार्टी, गर्मी से मिली राहत

सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे समर कैंप ( summer camp ) में मंगलवार को नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए स्कूल में ही बने स्वीमिग पूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। संगीत की धुनों के बीच नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के करीब 60 बच्चों ने पूल के ठंडे पानी में अपने टीचरों के साथ जमकर मस्ती की। तैराकी के बाद बच्चों ने शरबत, नमकीन व विस्कुट खाकर पिकनिक का आनंद लिया। इस दिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों करवाई गई।

pool party in summer camp

बता दें कि स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप ( summer camp ) के तहत बच्चों को म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, योगा, एक्टिंग, मिमक्री, स्केटिंग, बास्केट बॉल, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग और स्वीमिंग आदि की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस मौके पर संस्था के संचालक व डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से मन तरोंताजा रहता है तथा बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचारण होता है।

यह भी पढ़े : श्रीराम की अयोध्या ‘संपूर्ण जीवन संस्कार है’

असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अच्छे माहौल के लिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए। प्रोग्राम कोआर्डीनेटर अवतार कृष्ण ने बताया कि बच्चों ने पूल में बाल, गुब्बारे, फुटबाल आदि से खेलते हुए खूब मस्ती की। बताया कि आज बुधवार को कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन होगा।

Ganesh School summer camp

खेल प्रशिक्षिक तरुणनाथ मिश्र ने बच्चों को बॉल के साथ खेलना, नृत्य, तैरना तथा तैराकी संबंधी जानकारी के साथ ही पानी का महत्व बताकर इसके संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर समर कैंप के प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, अवतार कृष्ण, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, डीके खरे व संध्या मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

summer camp

Ad : Admission Open

sgss ad