सीधी। सतना में कल से आयोजित हो रहे दो दिवसीय 68वीं संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए जिलास्तर पर संपन्न हुई विभिन्न खेलों में स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 21 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनित होने वाले खिलाड़ी दिनांक 8 व 9 अक्तूबर को सतना में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सीधी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Read More : कमला कॉलेज में वृक्षारोपण व स्वच्छता श्रमदान कर मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि चयनित होने वाले खिलाड़ियों में योगा अंडर-14 में हरिओम गुप्ता, हिमांशु द्विवेदी व आस्था सिंह, अंडर-17 में दीपांजलि सिंह व समीरा सागर। स्केटिंग अंडर-14 में रिदम ताम्रकार, शिवांकर मिश्रा, रिषित सिंह, यशराज सिंह, आरव शुक्ला, उत्कर्ष सिंह व शिवांशु तिवारी, अंडर-17 में प्रणाम गुप्ता, अंडर-19 में यश सिंह चौहान। एथलेटिक्स अंडर-19 में शुभम सिंह वैश्य, शैलेश ओझा, किशन गोस्वामी, भूपेन्द्र जायसवाल, अंडर-14 सौरभ पाण्डेय व सुभी सिंह वैश्य, अंडर-17 में रिंकू अहिरवार शामिल हैं।
Read More : गणेश स्कूल के तीन विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन
संस्था के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी स्पर्धा के लिए शानदार सफलता की बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को आहवान किया है कि वे ईमानदारी, मेहनत, निष्ठा और लग्न के साथ खेल खेलकर अपने जिले, स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम. माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष कुमार शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
शुभकामना सन्देश
सीहोर जिले में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गणेश स्कूल सीधी के छात्र सागरचंद जायसवाल ने 69 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानकारी प्राप्त होने पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम. माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।