आज का छात्र देश का भविष्य है- नीरज शर्मा
सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में शुक्रवार को 75वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से परिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भगवान श्री रामलला को समर्पित ग्रुप डांस, सांग और नाटक के सहारे छात्र-छात्राओं ने रामभक्ति का संदेश देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन एम.पी शर्मा, विशिष्ट अतिथि निदेशक नीरज शर्मा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी, एच.एम प्रीती शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान गाने से हुई। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए देश हित में कार्य करने का आवाहन किया। कहा कि देश में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लिए बलिदान करने वालों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि हम भी देश के विकास में भूमिका निभा सके।
जिला सीधी प्रशासन के द्वारा परेड में विद्यालय के जूनियर एनसीसी विंग को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर संस्था संचालक नीरज शर्मा ने छात्रों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का छात्र देश का भविष्य है, आदर्श छात्र और आदर्श नागरिक बनकर उन्हें अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।
यह भी पढ़े : शीर्षक- मैं हिन्दू तू मुसलमान।।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूजनीय भगवान गणेश व माँ शारदे की अर्चना एवं स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ। डांस टीचर अंकिता सेन, म्यूजिक टीचर अवतार कृष्ण और नाटक डी.के खरे के निर्देशन में बच्चों ने राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी, जन्मों के पाप धुल जाएंगे जैसे गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
वही नाटक के जरिये त्रेता युग में प्रभु राम की अयोध्या वापसी जैसी खुशियां वर्तमान में दोहरा रही को बच्चों ने अपनी अभिनय क्षमता से बखूबी पेश किया। भक्ति रस के गीत-संगीत में भाव-भंगिमाओं और नृत्य संयोजन ने प्रस्तुतियों को आकर्षक बना दिया।
यह भी पढ़े : श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गणेश स्कूल में राम नाम संकीर्तन, हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
अंत में गणेश स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम में आए मेहमानों, दर्शकों और अभिभावकों को धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक यादुवेंद्र सोनी और छात्रा एनिका गुप्ता ने किया। समारोह में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक उपस्थित रहें।