दसवीं में अक्षय तिवारी 97.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अव्वल रहे
कड़ी परिश्रम और सच्चे लगन से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है- नीरज
सीधी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने सोमवार को 10 वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। घोषित परिणाम में एक बार फिर से शहर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। स्कूल के होनहार विद्यार्थियों नें सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल कर जिले में परचम लहराते हुए अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा। इस सफलता से संपूर्ण गणेश विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। संस्था के संचालक व प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दी है।
परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चैहान के मुताबिक कक्षा बारहवीं में स्कूल की छात्रा श्रुतिकीर्ति पटेल ने मानविकी समूह में 95 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रही। वही वाणिज्य समूह में अंबुज कुमार शुक्ला 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय रहें। विज्ञान समूह में अर्पण पाण्डेय 93 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान समूह में हर्ष कुमार गुप्ता ने 90 प्रतिशत अंक, मानविकी समूह में अंश कुमार शुक्ला 89.8 प्रतिशत तथा वाणिज्य समूह में आकाश कुमार गुप्ता 89.2 प्रतिशत एवं प्राची जेठानी 89.2 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः स्थान प्राप्त किए।
वही, दसवीं कक्षा में अक्षय तिवारी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व जिले में अव्वल रहे। अनिका गुप्ता 93.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय रही, मयंक मिश्रा 92.8 प्रतिशत, हिमांशु वर्मा 92.2 प्रतिशत अंक, अथर्व शुक्ला 91.6 प्रतिशत अंक, पार्थ सिंह 90 प्रतिशत अंक, वैष्णवी मिश्रा 89.6 प्रतिशत अंक, आश्विन कुमार श्यामले 89.4 प्रतिशत अंक, शुभम मिश्रा 89.2 प्रतिशत अंक व तनिषा गेंडली 89.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में क्रमशः स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरान्वित किया।
परीक्षा परिणाम के घोषणा के पश्चात् विद्यालय के सफल परीक्षा परिणाम पर संस्था के संचालक नीरज शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, असफल होने पर निराश नही होना चाहिए, पुनः प्रयास करना चाहिए। हार नहीं मानना चाहिए। कड़ी परिश्रम और सच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे और शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
यह भी पढ़े : सीधी : गणेश विद्यालय के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन, किया गौरवान्वित
विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्ष जताया। अरुण ओझा ने कहा कि बच्चों के बेहतर रिजल्ट ने संस्थान को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि अनुभवी शिक्षकों की टीम और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ ही सटीक मार्गदर्शन और बच्चों के कठिन परिश्रम से यह कामयाबी मिली है।
विद्यार्थियों की सफलता पर परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान, धर्मेन्द्र मिश्र, अभय पाण्डेय एवं प्रीती शर्मा, शिक्षिका अर्चना मिश्रा, राकेश पाण्डेय, अभय पाण्डेय, राजेश नवैत, अशोक साकेत, तरुणनाथ मिश्र, रविराज सिंह, बालेश्वर शुक्ल, आशीष शुक्ल और ब्रिजेश त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।