सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में कक्षा सातवीं की छात्राओं ने कागज का प्रयोगकर अनेक प्रकार के डिजाइन से कलाशिल्प तैयार की। इस दौरान छात्राओं ने पेपरमेशी द्वारा प्लेट, थाली, कटोरे, चम्मच, कप और प्लेट, केतली, झोपड़ी, दीया, फूलदान, कमलदान और पेन स्टैंड सहित अन्य कलाकृतियां बनाई। स्कूल के प्राचार्य ने छात्राओं द्वारा बनाए पेपरमेशी शिल्प का निरीक्षण कर उनकी प्रतिभा को सराहा।
स्कूल के आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि कागजों को गलाकर उसे लुगदी के रूप में तैयार करना और फिर फूले हुए कागज को कूटकर उसमें गोंद नीना और थोथा का इस्तेमाल कर पेस्ट बनाना और उससे कलाकृतियां तैयार करना ही पेपरमेशी कहलाता है। इसके अन्तर्गत पानी के रंगों का खूब प्रयोग किया जाता है। चितेरा ने बताया कि कक्षा सातवीं की छात्रा समीरा सागर, श्रेजल केशरी, अंजलि यादव, समृद्धि उरमलिया, अंशिका द्विवेदी और आराधना यादव ने सर्वोत्कृष्ट पेपरमेशी शिल्प बनाये।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने बच्चों के द्वारा बनाई गई कला शिल्प की सराहना करते हुए बधाई दी और कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और यही कारण है कि विद्यार्थियों को प्रत्येक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। डॉ. तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, कला शिक्षा महत्वपूर्ण और रचनात्मक सोच कौशल विकसित करती है जो बच्चे के समग्र विकास में मदद करती है। इस मौके पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।