सीधी। 25 सितम्बर से रीवा जिले मे आयोजित होने वाली दो दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीधी जिले की टीम मे श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा के 28 एवं श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 12 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। विगत 3 एवं 4 सितम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय, सीधी मे जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज शुक्ल के नेतृत्व मे गणेश विद्यालय अमहा एवं गणेश स्कूल पड़रा के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।
Read More : गणेश स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं का दल संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए रीवा रवाना
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, जिला स्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संभाग के लिए चयनित हुए गणेश विद्यालय अमहा के 28 छात्र-छात्राओं में अंडर-14 बालक वर्ग में प्रतीक श्रीवास्तव, हिमांशु शुक्ला, अभिषेक जायसवाल, आदित्य सिंह, सागर जायसवाल, श्याम पाण्डेय, अंडर-17 बालक वर्ग में रोबि सिंह, सुभाष सोनी, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अंडर-19 बालक वर्ग में आदित्य प्रताप सिंह, सुजल सिंह, अनूपम जायसवाल, हिमांशु मिश्रा, ध्रुव दुवेदी, रवि यादव, आयुष पाठक, रिदमराज तिवारी, ओम सिंह बघेल, प्रयास शुक्ला, अंडर-17 बालिका वर्ग में अंशिका द्विवेदी, आकांक्षा चतुर्वेदी, रेखा विश्वकर्मा, पार्थवीं सिंह, हर्षिता दीपांकर, रविया बानो। अंडर-19 बालिका वर्ग में जिया खान, सोनम गुप्ता, पुष्पांजलि गुप्ता। साथ ही गणेश स्कूल पड़रा से अंडर-14 बालक वर्ग में अथर्व तिवारी, हिमांशु सिंह, शिवांशु त्रिपाठी, प्रवीण साहू, अंडर-17 बालक वर्ग में राज साहू, हर्ष मिश्रा, शिवेश अग्रहरी, सागरचंद्र जायसवाल एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में समृद्धि चौबे, अंशिका तिवारी और साक्षी तिवारी है।
Read More : गणेश विद्यालय के दो प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में हुआ चयन
बहुसंख्या मे चयनित छात्र-छात्राओं को एवं उनके खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल को श्रीगणेश ग्रुप के डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, गणेश विद्यालय अमहा के प्राचार्य जे.एन. मिश्रा, गणेश स्कूल पड़रा के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र, प्रधानाध्यापिका माएमा सिमन्स, स्कूल के खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पांडेय, जया सिंह, अंकुर मिश्र एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।