सीधी। कमला स्मृति महाविद्यालय, सीधी में शिक्षक दिवस का पर्व उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केक काटकर मनाया गया। अपने समय के अद्भुत शिक्षक माने जाने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आदर व सम्मान व्यक्त करने के लिए बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी, जिसमें नृत्य, कवितायें, एवं भाषण का प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान पुष्पगुच्छ और उपहार देकर किया गया।
Read More : शिक्षक दिवस विशेष : छात्रों के जीवन के वास्तविक निर्माता होते हैं ‘शिक्षक’
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान और शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक हमेशा बहुत धैर्यवान और सलाह देने वाले रहे हैं, जब तक आपको शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है तब तक उनसे व उनके जीवन के अनुभवों से शिक्षा लेते रहना चाहिए, क्योंकि शिक्षक का जीवन सदैव ही मार्ग प्रशस्त करने वाला होता है।
Read More : Teacher’s Day 2024 : गणेश स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, विद्यार्थी बने एक दिन के प्राचार्य व शिक्षक
प्राध्यापक रावेन्द्र कुमार यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है, अनुशासन शिक्षा और जीवन दोनों में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक मार्ग है। अन्त में सभी छात्रों ने बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।