सीधी। जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 में श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में खिलाडिय़ों का प्रदर्शन एवं परिणाम उत्साहवर्धक रहा। आयोजित प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह एवं विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय के संरक्षण में चयनित सभी प्रतिभागी बालक-बालिका 22 व 23 अगस्त को सतना में होने वाली संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मलित होंगे।
गत दिनों शहर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में संपन्न हुए जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत योगा, बैडमिंटन एवं चेस के खिलाड़ी सम्मिलित हुए जिसमें खिलाड़ियों ने उच्चकोटी का प्रदर्शन करते हुए 12 विद्यार्थियों ने जीत दर्ज करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
चयनित सभी 12 प्रतिभागियों में
बैडमिंटन में शाश्वत द्विवेदी, अमितेंदु अग्निहोत्री और साधना सिंह।
चेस में विनायक सिंह, श्रेजल गुप्ता, अमिका गुप्ता, स्नेहा सिंह और शुभ पाण्डेय।
योगा ( बालिका वर्ग ) में सत्यभामा सिंह, आयुषी पनिका, नीलम तिवारी और प्रिया गुप्ता।
कोच माखनलाल मिश्र एवं खिलाड़ियों की सफलता पर संस्था संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं स्कूल स्टाफ ने बधाई दी।