समर कैंप में बच्चों की क्षमता, कौशल एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है – डीईओ
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में बुधवार को 15 दिवसीय समर कैंप की शुरूआत हो गई, जहां पहले दिन बच्चों का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों ने समर कैंप में प्रतिभाग कर खूब आनंद उठाया। समर कैंप के प्रथम दिन ही बच्चों की भीड़ व उत्साह ने यह साबित कर दिया कि वे इस पल के लिए कितने उत्साहित थे। सबसे महत्वपूर्ण व अच्छी बात तो यह है कि इस कैंप में गणेश स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा भी अन्य स्कूलों के भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
चल रहें 15 दिवसीय समर कैंप में बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखे गए हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी, योग प्रशिक्षण, स्केटिंग, बॉक्सिंग, मार्शलआर्ट, स्केटिंग, रायफल शूटिंग, स्विमिंग व पूल पार्टी, घुड़सवारी, सिनेमा, अभिनय, कंप्यूटर एव इंग्लिश आदि का आयोजन आकर्षण का केंद्र होगा।
इससे पूर्व समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेम लाल मिश्र ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि डीईओ डॉ. मिश्र ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक तरीके से हर गतिविधि में व्यस्त रखने से उनमें कई तरह के रचनात्मक कार्य का सृजन होता है। लिहाजा गणेश स्कूल द्वारा समर कैंप का आयोजन करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समर कैंप का आयोजन विद्यार्थियों के आंतरिक एवं बाह्य क्षमताओं का आकलन कर एक नया आयाम देता है। यह एक ऐसा अवसर है जिसमें विद्यार्थी शिक्षकों से भावनात्मक रूप से जुड़ते है, जिससे उनकी क्षमता, कौशल एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय के खेल प्रशिक्षक हरीशंकर मिश्र, स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी, एच.एम. प्रीती शर्मा मौजूद रही। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने इस कैंप के महत्व का वर्णन करते हुए छोटे-छोटे बच्चों की अभिरुचि और उनके उत्साह की प्रसंशा की। कहा कि कैंप में बच्चे मस्ती करने के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधयों को सीखेंगे।
इस अवसर पर समर कैंप प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, अवतार कृष्ण, शुभांगना द्विवेदी, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, डीके खरे, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, वंशभान यादव, सुजीत कुमार दीक्षित एवं ज्योति सिंह चंदेल मौजूद रही।
- अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस : गणेश स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- सीधी : गणेश विद्यालय के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षाओं में रहा शानदार प्रदर्शन, किया गौरवान्वित
- MP Board Result 2024 : गणेश विद्यालय के छात्र वरुण साकेत ने बढ़ाया जिले का मान, प्रदेश की प्रवीण्य सूची में हासिल किया नौवा स्थान
- मतदान जरुर करे : गणेश स्कूल की छात्राओं ने फेस पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक
- UPSC CSE RESULT 2023 : सीधी के मैत्रेय शुक्ला ने दूसरी प्रयास में क्रैक किया UPSC