सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 09 खिलाडियों का विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिसमें 07 छात्र एवं 02 छात्राएं शामिल हैं। उक्त चयनितों ने 68वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत यह मुकाम हासिल कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया, इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में बॉक्सिंग अंडर-17 में राज साहू, शिवेश अग्रहरी, हर्ष मिश्रा, समृद्धि चौबे व साक्षी तिवारी तथा अंडर-14 में हिमांशु सिंह एवं प्रवीण साहू। एथलेटिक्स 200 मीटर रेस अंडर-19 में किशन गोस्वामी एवं स्केटिंग में यस सिंह चौहान शामिल है। उक्त सभी खिलाड़ी आगामी 3 से 7 अक्टूबर के मध्य होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बॉक्सिंग-जबलपुर, एथलेटिक्स-छतरपुर तथा स्केटिंग-ग्वालियर जिले के लिए रवाना हुए। ये सभी खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़े : गणेश विद्यालय अमहा के 16 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
चयनित खिलाड़ियों को संस्था के डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए अच्छे खेल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने की शुभकामना दी है।