अपनी संस्कृति को सहेजना हर युवा का कर्तव्य- नीरज शर्मा
सीधी, 01 जनवरी । राजकपूर चितेरा
नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2021-22 में आयोजित 22 विधाओं में कमला समृति महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने 17 विधाओं में प्रतिभागिता दी, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विधाओं में प्रथम, 4 विधाओं में द्वितीय तथा 3 विधाओं में तृतीय स्थान सुरक्षित करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। उत्सव में अलग-अलग विधाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि विधाओं में प्रथम स्थान पोस्टर निर्माण में लक्ष्मी साकेत, एकल गायन (शास्त्रीय) में प्रिया सेन, एकल वादन (परकुशन) में आशीष साकेत, वाद विवाद (पक्ष) में स्तुति सोनी, वक्तृता में श्रुति जायसवाल, हास्य नाटिका में सबा खातून, तनु गुप्ता, अंजली शुक्ला, मिथिलेश भुजवा, अंकित गुप्ता, मूकाभिनय में गुड़िया सिंह, शालिनी चतुर्वेदी, आँचल शुक्ला, आयुषी सिंह, तनु गुप्ता, दृश्य चित्रण में सुमित गुप्ता, कोलॉज में आकाश सिंह, लोक/आदिवासी नृत्य में आयुषी सिंह, अंजली शुक्ला, प्रीती द्विवेदी, अंचल शुक्ला, अंशिका सिंह, मधू सोनी, अंजली सोंधिया और पलक सिंह ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान एकल गायन (सुगम) में जतिन सोनी, व्यंग चित्रण में विनोद गुप्ता, शास्त्रीय नृत्य भारतीय में अंजली सोंधिया, समूह गायन भारतीय में प्रज्ञा सिंह, प्रिया सेन, अंकिता वर्मा, पूनम जायसवाल, शीतल वर्मा, आकांक्षा सोंधिया को मिला। तृतीय स्थान रंगोली में माया जायसवाल ,क्ले मॉडलिंग में सुमित गुप्ता, वाद विवाद (विपक्ष) में माया जायसवाल ने प्राप्त किया।
श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय व कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश मिश्र ने विजेता प्रतिभागियों को जीत की बधाइयां तथा अगले पड़ाव अर्थात विश्वविद्यालय स्तर के लिए शुभकामनाएं दी। नीरज शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आधुनिकता के युग में अपनी संस्कृति को सहेजना हर युवा का कर्तव्य है। उन्होंने युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के लिए इससे भी ज्यादा मेहनत करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना और जिला का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें। उक्त अवसर पर उपस्थित कमला कॉलेज के युवा उत्सव प्रभारी मंगलेश्वर गुप्ता, युवा उत्सव सहयोगी दिलीप सिंह, संगीत शिक्षक अवतार कृष्णा, डांस प्रशिक्षक अंकिता सेन व माउंटेन डांस, अभिनव शुक्ला एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।