सीधी, 16 जून । राजकपूर चितेरा
प्रधानमंत्री श्रेष्ठ योजना-2022 के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा को विगत तीन वर्षो के शैक्षिक परिणाम और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के आधार पर श्रेष्ठ स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ। जिसके तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को आवसीय शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
बतादें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के चयन लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा आयोजित किया था। परीक्षा में चयनित 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई से संबद्ध सर्वश्रेष्ठ निजी विद्यालयों में प्रवेश के अवसर मिलेंगे।
परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि सीबीएसई द्वारा मध्य प्रदेश में मात्र नौ विद्यालयों का चयन किया गया। जिसमे विध्य क्षेत्र से गणेश स्कूल को शामिल किया जाना बड़े हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि गणेश स्कूल को कुल 40 सीट मिले है जिसमे 9वीं में 10 और 11वीं कक्षा में 30 सीट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
श्रेष्ठ स्कूल का दर्जा मिलने पर संस्था के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत से यह संभव हुआ है। इस मौके पर उप निदेशक अरुण ओझा, गणेश स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि श्रेष्ठ स्कूल में शामिल होना हम सब के लिए गौरव की बात है।