छात्रा के गर्भपात कराने के मामले में चार आरोपी पहुंचे जेल

सुमन गुप्ता
3 Min Read

सीधी। जिस बच्ची को माता-पिता ने स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा उस बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार लोगों को जेल भेजा गया है। मामला शहर के चर्चित शासकीय स्कूल का है। जहां कि 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ यह वारदातें घटित हुई हैं।

पूरे मामले की जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र कि निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसने अपने मुंह छिपाने के लिए गर्भपात करने पहुंचे जहां कि हालत गंभीर होने के बाद गर्भपात कराने सूखा नाला के पास स्थित दाई के कमरे में गई। लेकिन इस दौरान हालत गंभीर हो गई। तब आरोपी उसके पिता को बताया। हालत गंभीर होते देख सभी के होस उड़ गए। उसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरी कहानी..

भाई के साथ सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान सीधी शहर के बायपास में रहने वाले नाबालिग आरोपी ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला और जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो निजी स्थान में काम करने वाली एक नर्स से गर्भपात कराने की कोशिश की। इस दौरान जब पीड़िता की हालत बिगड़ गई तो आनन-फानन में एक अनजान नंबर से फोन कर पीड़िता के पिता को यह जानकारी दी कि उनकी बेटी के साथ कोई घटना हो गई है, वो तत्काल पहुंचे। जैसे ही पिता पहुंचे तो वहां से उनकी बेटी को जिला चिकित्सालय सीधी भेज दिया गया। जहां किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रीवा रेफर किया था। वहीं सीधी की कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के कथन दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके डीएनए मिलान की कार्यवाही की गई है।

नर्स सहित आरोपी एवं दो सगी बहनों के खिलाफ मामला दर्ज, पहुंचे जेल

इस संबंध में नगर निरीक्षक कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि पिता के द्वारा गुमशुदगी की शिकायत करवाई गई थी जिस पर पुलिस के द्वारा पीड़िता को ढूंढा गया। जिसमें कि नर्स एवं आरोपी सहित उसकी दो सगी बहनें इस मामले में लिप्त पाई गई। चारों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं जेल भेज दिया गया है। मामले में धारा 376 एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Share This Article
सुमन शब्दरंग की उप-संपादक हैं, उनकी रुचि हिंदी भाषा में है। वे शब्दरंग के लिए कई विषयों पर लिखती हैं और उनके प्रयासों से शब्दरंग एक सफल हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बन गई है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *