सीधी। 20 फरवरी, मंगलवार सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) का डिजिटल उद्घाटन किया, जिसका सीधा प्रसारण जिले के कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा में छात्र–छात्राओं को दिखाया गया। भारत सरकार की ओर से देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मजबूत करने हेतु यह एक सार्थक कदम है।
जम्मू कश्मीर राज्य में अयोजित कार्यक्रम में विशेष अनुदान एवं उच्च शिक्षण संस्थानों को नए आयाम देने हेतु संचालित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश के विभिन्न राज्यों से युवा छात्र एवं सरकार द्वारा संवाद स्थापित कर बात साझा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। गुणवत्ता परक शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों को यह सौगात देकर उच्च शिक्षा क्षेत्र को नए पर लगा दिए हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के विश्वविद्यालय के कुलपतियों, संस्थाओं के प्रमुखों, संकाय सदस्यों और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “देश के उच्च शिक्षण संस्थान अब नई ऊर्जा के साथ अपनी एवं देश की विकास यात्रा तय करेंगे।” कार्यक्रम के दौरान मनोज सिन्हा (उपराज्यपाल-जम्मू- कश्मीर), जीतेन्द्र सिंह (प्रधानमंत्री कार्यालय, राज्यमंत्री) ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न उपलब्धियाँ बताई। उक्त कार्यक्रम में कमला कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी एच. एस. पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. के. के. तिवारी सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन सहा. प्राध्यापक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के आई. टी. टीम का विशेष योगदान रहा।