काशी मेंं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71 वें जन्मदिन पर 71 हजार दीपों से जगमगाएगा भारत माता मंदिर

shabdrang
7 Min Read

वाराणसी। शब्दरंग न्यूज़ डेस्क

PM Narendra Modi’s 71st birthday in Kashi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71 वें जन्म दिवस को पूरे देश ने उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया है वही वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशी वासी भी इस शुभ दिन को “आपको हमारी उमर लग जाय” के संकल्प के साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर अपने प्रिय सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करेंगे। इसके लिए काशी ने व्यापक तैयारियां की है।

उधर भाजपा ने भी 17 सितंबर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जन्म दिवस से 7 अक्टूबर मोदी जी (PM Narendra Modi) के प्रथम बार गुजरात की बागडोर संभालने के दिवस तक “सेवा समर्पण अभियान” के तहत विविध सेवा के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। देश वासी इस बात को कभी भूल नही सकते कि मोदी जी ने हमे शौचालय दिया, आवास दिया, खाना बनाने के लिए गैस दिया, हम भी अपने घरों में दिया जलाकर न सिर्फ उनको शुभ कामना देंगे अपितु उनकी लंबी आयु की कामना भी करेंगे। सेवा ही समर्पण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, जनप्रतिनिधि, जिला एवं महानगर के पदाधिकारीयों की अलग अलग बैठकें क्रमशः गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी।

PM Narendra Modis 71st birthday in Kashi 1

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने देश ही नही अपितु पूरी दुनियां को अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता का अद्भुत परिचय दिया– सुनील ओझा

गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में हुई बैठको को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस को सेवा समर्पण अभियान के तहत सेवा के कार्यक्रमो के साथ हम सबको मनाना है। अपने 7 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने देश ही नही अपितु पूरी दुनियां को अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता का अद्भुत परिचय दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना से जब पुरी दुनिया त्रस्त थी तब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सही समय पर देश की 135 करोड जनता के हित में लिए गये निर्णय की आज पुरी दुनियां कायल है। संकट की घडी में सतत देशवासियों की चिंता करने वाले पीएम मोदी इस दौरान भी किसी न किसी माध्यम से लोगो से संवाद स्थापित करते रहे। पुरी दुनिया में काशी और देश का मान बढ़ाने वाले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस को यादगार बनाना हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है।

71हजार दीपो से दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमन्त्री मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा के विविध आयोजन पार्टी ने तय किया है जिसके तहत 17 सितंबर को सुबह 10 बजे अस्सी घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चूनरी चढाई जाएगी इस कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री रौनी वर्मा को बनाया गया है। इसी क्रम में आशा महाविद्यालय, बाबतपुर में सुबह 11 बजे ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के संयोजक पिंडरा विधायक डाॅ अवधेश सिंह बनाए गये है। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे बडा लालपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमे जरूरत मंद लोगो को टूल वितरित किये जायेंगे इस कार्यक्रम के संयोजक श्यामसुंदर विश्वकर्मा एवं अशोक कुमार एडवोकेट को बनाया गया है। श्री ओझा ने बताया कि 17 सितम्बर को सायं 6 बजे भारत माता मंदिर, काशी विद्यापीठ में 71हजार दीपो से दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम के संयोजक शिवानंद राय एवं आत्मा विश्वेश्वर होंगे। (PM Narendra Modi)

काशी के 71 प्रमुख मंदिरो में होगा आरती एवं दीपोत्सव

इसी दिन सायं 6:30 बजे पुरे जिला एवं महानगर में हर घर एक दीप जलाने का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम की संयोजक विनिता सिंह एवं कुसुम पटेल को बनाया गया है। इसी दिन सायं 6:30 बजे जिला एवं महानगर के प्रमुख 71 प्रमुख मंदिरो में आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद पटेल, प्रेमशंकर पाठक, अशोक यादव एवं बृजेश चौरसिया होंगे। इसी दिन सभी 8 विधान सभाओ मे 71-71 किलो के लड्डू का वितरण किया जाएगा, इस कार्यक्रम के संयोजक सुरेश सिंह होंगे।

17 सितम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम
होंगे। सहयोगी के रुप में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रहेंगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान के तहत सेवा के विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

21 दिवसीय आयोजित होने वाले इस पुरे कार्यक्रम का संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया को बनाया गया है। गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई बैठको में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, एमएलसी अशोक धवन,विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर,पीयूष वर्धन सिंह, संजय सोनकर, किशोर सेठ, श्रीनिकेतन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
शब्दरंग एक समाचार पोर्टल है जो भारत और विश्व समाचारों की कवरेज में सच्चाई, प्रामाणिकता और तर्क देने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य शिक्षा, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, कला, संस्कृति और साहित्य सहित वर्तमान मामलों पर एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है। ज्ञानवर्धक और आकर्षक सामग्री के माध्यम से दुनिया के विविध रंगों की खोज में हमारे साथ जुड़ें।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *