गणेश स्कूल के समर कैम्प में सेलिब्रेट किया मदर्स डे

By shabdrang

Published on:

Celebrated Mother's Day

मां के बिना इस संसार में कुछ भी नहीं- क्षितिज

सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा चल रहा 15 दिवसीय समर कैंप रविवार को मदर्स डे के नाम रहा। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने माताओं को समर्पित कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों की मम्मी व पापा ने आकर कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भर दिया।

स्कूल प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि इस मौके पर बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें आँखों में पट्टी बाँधकर अपने बच्चें को पहचानना, गुब्बारे को संतुलित करना, जल संतुलन जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे माताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया तो सभी माताओं ने भावविभोर होकर अपने-अपने बच्चों को गले से लगा लिया।

Read More : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम में गणेश स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

Celebrated Mother's Day summer camp

कार्यक्रम में अभिभावक रहें जिला वन अधिकारी क्षितिज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की मां का बखान आज तक कोई नहीं कर पाया है। मां के बिना इस संसार में कुछ भी नहीं है, इसलिए सभी को अपनी मां का मान सम्मान प्रतिदिन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे गर्मी की छुट्टियों में इस तरह के प्रोग्राम में भाग लेकर अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर अपनी रुचि अनुसार कॅरियर का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने समर कैंप आयोजन संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आप हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है।

Celebrated Mother's Day at Ganesh School's summer camp

Read More : गणेश स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी का लिया लुत्फ

इस मौके पर उपस्थित अन्य अभिभावको ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर समर कैंप को सराहा। समर कैंप संयोजक अवतार कृष्ण ने सभी माताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति दर्शा रही है कि हमारा कार्यक्रम सफल रहा। बताया कि मदर्स डे सेलिब्रेट कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में मां की अहमियत को समझाना है। इस मौके पर समर कैंप के प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, अवतार कृष्ण, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, डीके खरे व संध्या मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

summer camp

shabdrang

शब्दरंग एक समाचार पोर्टल है जो भारत और विश्व समाचारों की कवरेज में सच्चाई, प्रामाणिकता और तर्क देने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य शिक्षा, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, कला, संस्कृति और साहित्य सहित वर्तमान मामलों पर एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है। ज्ञानवर्धक और आकर्षक सामग्री के माध्यम से दुनिया के विविध रंगों की खोज में हमारे साथ जुड़ें।

Leave a Comment