प्रदीप वर्तमान ने शास. उच्च. माध्य. विद्यालय बडखरा में उच्च. माध्य. शिक्षक जीवविज्ञान के पद पर है पदस्थ
सीधी। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के शोध केन्द्र बायोटेक्नोलाजी विभाग के शोधार्थी प्रदीप कुमार प्रजापति को रिसर्च टॉपिक “आइडेंटिफिकेशन ऑफ मोलीकुलर मार्कर एसोसिएटेड विथ येलो मोजेक वायरस इन विगना मूंगो (एल.) हीप्पर” पर शोध निर्देशक डॉ. अजय प्रताप सिंह प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान, शास. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया गया है।
प्रदीप कुमार सीधी जिला अन्तर्गत नगर परिषद रामपुर नैकिन, वार्ड क्र. 06 (रायखोर) के निवासी है जो वर्तमान समय में शास. उच्च. माध्य. विद्यालय बडखरा, विकासखण्ड रामपुर नैकिन में उच्च. माध्य. शिक्षक जीवविज्ञान के पद पर पदस्थ है। प्रदीप की प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय चुरहट से प्रारम्भ होकर पीएचडी की उपाधि हासिल हुई। अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता श्रीमती रूक्मणी व परदेशी राम प्रजापति (उच्च. माध्य.शिक्षक), कुशल मार्गदर्शक व शोध निर्देशक डॉ. ए.पी. सिंह व समस्त परिवारजनों, गुरूजनों एवं वरिष्ठजनों को देते हैं।
प्रदीप ने कहा कि मेरे इस शोधकार्य से आंचलिक कृषकों को उड़द में मोजैक वायरस से होने वाली समस्याओं को पहचानने एवं समस्या से निजात पाने के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी साथ ही भविष्य में शोधार्थियों के अध्ययन में मददगार सिद्ध होगी।
कहा कि इस शोधकार्य में प्रमुख रूप से मेरे गुरू डॉ. शेर सिंह परिहार, डॉ. अरविन्द, डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. नीरज, डॉ. श्रीकांत, प्रोफेसर दिवाकर सिंह एसजीएस कालेज सीधी, डॉ. विवेक यादव, डॉ. ओ.पी. द्विवेदी मेरे छोटे भाई बहन संदीप व कमला, राकेश, विमला व संतोष एवं कल्पना व प्रमोद प्रजापति तथा विद्यालय के प्राचार्य रामप्रकाश प्रजापति व समस्त स्टाफ का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिये मै सभी का तहे दिल से धन्यवाद और आभार ज्ञापित करता हूँ।