सीधी। शब्दरंग न्यूज डेस्क
हम जितनी तेज़ी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, ठीक उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इन्ही विषयों के दृष्टिगत रखते हुए श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में छठी से आठवीं कक्षा के छात्र–छात्राओं ने कंप्यूटर शिक्षिका शुभांगना द्विवेदी और शिक्षक संदीप पटेल के निर्देशन में साइबर अपराध, कंप्यूटर सुरक्षा और सोशल नेटवर्किंग के उपयोग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जागरूकता संबंधी विषयों पर प्रोजेक्ट बनाए गए।
इस दौरान बनाए गए सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया गया। शुभांगना द्विवेदी ने कहा कि आजकल कंप्यूटर समाज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और देश के भविष्य को आकार देने के लिए हम जिम्मेदार हैं।