औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
कोविड मरीज को दी जाएगी आक्सीजन की सुविधा मुफ्त : डीएम
भदोही 27 सितम्बर । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
जनपद के औराई सामुदायिक अस्पताल में सोमवार को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से तैयार हुए आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया गया। ऑक्सीजन के मामले में अब अस्पताल आत्म निर्भर हो गया है। उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संयुक्त रूप से किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में जो भी मदद की जरूरत होगी वह मैं जरूर करूंगा। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुए संकट को देखते हुए शासन की ओर से कोविड अस्पतालों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके एवं उपचार या ऑक्सीजन के अभाव में किसी रोगी की जान ना जाए। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि व्यक्ति को किसी भी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं में असुविधा ना होl विधायक ने आशा संघ की जिलाध्यक्ष को यह आश्वासन देते हुए कहा की आशाओं के पद को स्थाई बनाने के लिए शासन को पत्र लिखेंगे।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष चक ने जानकारी दी कि भदोही जनपद को कोरोना मुक्त जनपद बना लिया गया है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी चालू हो गयी है तथा सामान्य रोगी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितो को ऑक्सीजन की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से और बेहतर करने की दिशा में प्रशासन के प्रयास जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सन्तोष चक ने इस बारे विस्तृत जानकारी दिया।