सीधी। बच्चों के सृजनशीलता व रचनात्मकता को बढ़ावा देने तथा उनका सर्वांगीण विकास हेतु स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शुक्रवार 5 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 15 दिन तक चलेगा जिसमे कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
राजकपूर चितेरा ने बताया कि 15 दिवसीय शिविर के दौरान विद्यार्थियों को एक्स्पर्ट्स द्वारा म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, योगा, एक्टिंग, मिमक्री, स्केटिंग, बास्केट बॉल, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग और स्वीमिंग समेत अन्य गतिविधि बच्चों के रुचि अनुसार आयोजित की जाएगी जिससे बच्चे इस कैम्प के जरिये खेल-खेल में सीख सकें।
शिविर का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा। शिविर में म्यूजिक अवतार कृष्ण, डांस अंकिता सेन, आर्ट एंड क्राफ्ट राजकपूर चितेरा, योगा तरुण मिश्र व संध्या मिश्रा, बॉक्सिंग, कराटे, मार्शल आर्ट और स्वीमिंग माखन लाल मिश्र, बास्केट बॉल अंकुर मिश्र साथ ही एक्टिंग और मिमक्री डीके खरे सिखाएंगे।