लखनऊ, 20जनवरी । शब्दरंग न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से अपने पाँव पसार रहा है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार बीते कई महीनों से टीकाकरण का काम काफी जोरों पर है। यदि हम बात करें उत्तर प्रदेश की, तो यहाँ अब तक 24 करोड़ से अधिक कोविड से बचाव हेतु टीके लगाए जा चुके हैं, जिसकी जानकारी स्वयं माननीय मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से दी है।
सीएम योगी ने पोस्ट के माध्यम से कहते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. में कोविड टीके की 24 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। ‘जीवन व जीविका’ की सुरक्षा को समर्पित यह उपलब्धि ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले नागरिकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कर्मठता का प्रतिफल है। कोरोना तो हारेगा…