समर कैंप विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करता है : डीईओ
सीधी। (Shabdrang News) श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे समर कैंप में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेम लाल मिश्र सम्मलित हुए। उन्होंने ना केवल बच्चों को सिखाए जा रहे एक्टिविटी को देखा, बल्कि खुद उन्होंने बच्चों को खेल खिलाकर व सवाल जबाब कर उनका उत्साहवर्धन किया। डीईओ को अपने बीच पाकर बच्चे व शिक्षक काफी उत्साहित हुए।
Read More : गणेश स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी का लिया लुत्फ
“समर कैम्प के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग किया जा रहा है। डॉ. मिश्र ने कहा समर कैंप शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करता है। विभिन्न खेल हमें स्वस्थ रखते हैं।”
डीईओ
डीईओ डॉ. प्रेम लाल मिश्र ने विस्तार से बच्चों से समर कैम्प में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग किया जा रहा है। डॉ. मिश्र ने कहा समर कैंप शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करता है। विभिन्न खेल हमें स्वस्थ रखते हैं।
कनक सुपारी ले लियो रे ओ मोरे लाल..
विशिष्ट अतिथि रहें जिला क्रीडा अधिकारी जगदीश सिंह ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचपन से ही योगाभ्यास और व्यायाम को अपना कर स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर को हवा, पानी और भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग, व्यायाम, खेलकूद भी आवश्यक है। श्री सिंह ने बच्चों को बहुत ही सुन्दर बालगीत ‘कनक सुपारी ले लियो रे ओ मोरे लाल… सुनाया तो बच्चों ने तालियाँ बजाते हुए सुर से सुर मिलाया।
Read More : गणेश स्कूल के समर कैम्प में सेलिब्रेट किया मदर्स डे
21 मई से समर कैंप का द्वितीय चरण शुरू होगा
इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी जगदीश सिंह ने खेल विभाग ओर से विद्यालय को तीरंदाजी किट उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि खेलकूद की गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाये। उन्होंने 21 मई से 15 दिवसीय समर कैंप का द्वितीय चरण शुरू करने की बात कही जिसमें अंतर्गत स्पोर्ट्स, स्पोकन एंड ग्रामर इंग्लिश, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, जीके और रीजनिंग, कत्थक और गिटार की ट्रेनिग दी जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डीके खरे व अवतार कृष्ण ने किया। इस मौके पर गणेश स्कूल के उप प्राचार्य संजय सिंह चौहान, सेमरिया विद्यालय के सीनियर पीटीआई राम मणि त्रिपाठी, शा. उ. मा. विद्यालय क्रमांक-1 के पीटीआई हरिशंकर पाण्डेय, पत्रकार आनंद अकेला और आदित्य बिड़ला स्कूल के पीटीआई प्रकाश प्रजापति अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समर कैंप के प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, अवतार कृष्ण, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, डीके खरे व संध्या मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।