UP Constable Recruitment Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 1161 तय की गई थी, जिसमें 13 केंद्र और जोड़े गए हैं। सबसे ज्यादा 81 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी है, जहां 80 केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो पालियों में होगी। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर परीक्षा केंद्र बड़े शहरों में बनाए गए हैं। भर्ती बोर्ड निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है। बोर्ड ने परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों की सूचना देने के लिए ईमेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 9454457951 भी जारी किया है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 60,244 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, ओबीसी वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल हैं।
आस्था, प्रेम, सौंदर्य, उमंग और उल्लास का त्यौहार है तीज: UP Constable Recruitment Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31अगस्त को रोजाना दो पालियों में आयोजित होगीपरीक्षा की शुचिता भंग करने जैसे पेपर लीक, पेपर की खरीद-फरोख्त, परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या अन्य कोई अवांछनीय गतिविधि से जुड़ी कोई भी सूचना इस पर दी जा सकती है। परीक्षा पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन पर होगी। सभी परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी आदि सुविधाएं अनिवार्य की गई हैं।
यूपी पुलिस में कांस्टेबल नागरिक पुलिस UP Constable Recruitment Exam के पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए। कांस्टेबल भर्ती के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की क्षमता का भी आकलन कर लिया जाए।