सीधी। विगत दिनों ग्वालियर में संपन्न हुई 68वीं राज्य स्तरीय शालेय वुशु प्रतियोगिता में श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा की कक्षा ग्यारहवीं की होनहार खिलाड़ी शालिनी यादव ने अंडर-19 सीनियर वर्ग के 40 किग्रा भारवर्ग में दमदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। शहर के पटेलपुल निवासी यज्ञनारायण यादव व गृहिणी मीनाक्षी यादव की सुपुत्री शालिनी ने यह सफलता प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे सीधी जिले को गौरवान्वित किया है।
Read More : गणेश स्कूल के 4 छात्रों का संभागस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शालिनी यादव का चयन आगामी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में होगा, जहाँ वे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। शालिनी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण और गणेश विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। बतौर शालिनी का मानना है कि अगर मेहनत और लगन से किसी खेल को खेला जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
Read More : गणेश स्कूल के 9 खिलाडियों का राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ चयन
विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य जे.एन. मिश्र, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, एस भट्ट, ए.के नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रधानाध्यापक पुष्पराज मिश्र, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र एवं समस्त शिक्षकों ने शालिनी का स्वागत किया तथा पदक जीतने पर बधाई देते हुए भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय, जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने का शुभ आशीर्वाद दिया।