ट्रेलर सहित 50 टन सरिया लूटकांड में पांच बदमाश गिरफ्तार

प्रभुनाथ शुक्ल
5 Min Read
  • एक लाख के 06 इनामियां बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • सरिया मालिक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹1,51,000/ का दिया इनाम

भदोही,19 जुलाई । प्रभुनाथ शुक्ल

जनपद पुलिस ने औराई में ट्रक सहित सरिया लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट की 40 टन सरिया, टेलर व घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार सहित दो अदद तमंचा,चार कारतूस 315 बोर एवं एक लाख के 06 इनामियां बदमाशों को टोल प्लाजा गिरफ्तार किया है। सरिया मालिक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹1,51,000/- इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 06 जुलाई को औराई में दीप ढाबा के पास से एक ट्रेलर (CG04LP8751)पर लदी 50 टन लोहे की सरिया की लूट ली गयी थी। लुटेरे अर्टिका कार में थे और उस पर फर्जी नंबर (78 सी0यू0 2684 ) लिखा रखा था। जबकि कार का सही नंबर (एम0पी0 19 सीए 8028) है। यह कार रेलवे स्टेशन सतना से टैम्पो स्टैण्ड शंकर मन्दिर के पास लूटी गयी थी। कार को मैहर दर्शन के लिए बुक कराया गया था। लूटी कार से ट्रेलर का पीछा औराई चौराहे से ही किया जा रहा था। ट्रेलर बभनौटी पार करके दीप ढाबे पर रुक गया। जैसे ही ट्रेलर रुका इन लोगों ने अर्टिका कार उस ट्रेलर के आगे खडी कर दी और बब्बल शर्मा उतरकर सेल टैक्स अधिकारी बनकर ड्राइवर से लदे हुये माल की बिल्टी व अन्य कागजात मांगने लगा। पुलिस के अनुसार इसी दौरान बब्बल शर्मा तथा उसके अन्य साथी ट्रेलर में ऊपर चढ गये व ड्राइवर को तमंचे व कट्टे दिखाते हुए ड्राइवर को बंधक बना लिया। फिर लूट के बाद बदमाश टेलर को लेकर चल दिया।

योजना के मुताबिक करीब 4-5 किमी चलने के पश्चात रजपुरा चौराहे से ज्ञानपुर रोड की तरफ जाकर डिपर देने पर इन लोगों द्वारा दोनों गाडियों को सूनसान स्थान पर रोककर ट्रेलर में से ड्राइवर को उतारकर कार में शिफ्ट कर दिया गया और ट्रेलर को सरस्वती हाइटेक सिटी प्रयागराज में छिपा दिया गया। जबकि बंधक बनाये गये ड्राइवर को कार से रामपुर चौराहा से करछना कोराव होते हुये ड्रामलगंज फेक आये थे। योजना के अनुसार पूऱी घटना के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही किया गया। वापस आने के बाद लूटी गयी सरिया इन लोगों ने आपस में बांट था। चूंकि बब्बल शर्मा की मुख्य भूमिका थी इसलिए लूटी हुई ट्रेलर व 20 टन सरिया इसके हिस्से में आयी। प्रत्येक अभियुक्तों को पांच-पांच टन सरिया बब्बल द्वारा दी गयी थी।

बब्बल शर्मा के गांव के राहुल मिश्रा पुत्र हौसिलाप्रसाद मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व सरिया की माँग किया। जिसके बाद बब्बल शर्मा ने राहुल मिश्रा से सम्पर्क कर लूट की गयी सरिया को सस्ते दाम पर बेच दिया। 15 टन सरिया को राहुल द्वारा एके कन्स्ट्रकशन की साईट पर बालू के ढेर के बगल ट्रेलर को खडा कर गयी। जबकि घटना में प्रयुक्त अर्टिका इन लोगों ने मिलकर भीरपुर से बसही को जाने वाले मार्ग के मध्य में स्थित लोहारी गांव थाना करछना प्रयागराज में छिपा दिया था। उसी गाडी में बब्बल शर्मा तथा शुभम के 315 बोर के तमंचे तथा कारतूस भी रखे गये थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिगना जनपद मिर्जापुर में सीमेंट सीट लदी ट्रक को लूट लिया था । इस घटना को अंजाम देते समय बोलेरों गाड़ी का प्रयोग किया था। बदमाशों ने जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र जैसे चुनार, चील्ह, जिगना, तथा जनपद भदोही, प्रयागराज, सतना, फतेहपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ, बनारस आदि जनपदों में गैर प्रान्त के नम्बर की ट्रकों का पीछा कर लूट पाट की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने ₹25000/- से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश प्रयागराज जनपद से सम्बंधित हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय,समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज।
अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी चन्दापुर हमौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज। कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज।आदर्श राय उर्फ शुभम पुत्र तेजबहादुर राय निवासी औता थाना मेजा जनपद प्रयागराज। मोनू तिवारी उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुआरी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज और राहुल मिश्रा पुत्र हौसिला प्रसाद मिश्रा, समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज शामिल हैं।सभी को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
लेखक वरिष्ठ पत्रकार, कवि और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। आपके लेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स और स्वतंत्र भारत अख़बार में बतौर ब्यूरो कार्यानुभव।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *