बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण जागरूकता का अभाव- डॉ. महेंद्र
सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श को समझाना तथा उनके प्रति होने वाले अलग-अलग अपराधों पर सजग किया गया। आयोजित कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम. माएमा सिमन्स और शिक्षिका शुभांगना द्विवेदी की देख-रेख में किया गया।
शिक्षिका शुभांगना द्विवेदी ने बच्चों को गुड टच व बैड टच पर जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई आपको छूता है और उससे आपको अच्छा लगे तो वह गुड टच और किसी के छूने पर आपको बुरा लगे उसे बैड टच कहते हैं। अगर कोई आपको छूता है और आपको उसका ऐसा करना अच्छा नहीं लगता है तो आपको इसके बारे में स्कूल में अपने टीचर और घर पर अपने मम्मी-पापा, बड़े भाई-बहन या दादा-दादी को बताना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत आवाज उठानी चाहिए चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा अगर हम चुप रहेंगे तो ऐसे लोगों की हिम्मत बढ़ेगी और वह बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं डरेंगे।
स्कूल की एच.एम. माएमा सिमन्स ने बच्चों को अनजान व्यक्ति से बात न करने, उनके द्वारा दी गई खाद्य सामग्री- टॉफी, चाकलेट आदि न लेने और अपने साथ घटी हर अच्छी बुरी घटना के बारे में अपने बड़ों और माता-पिता को बताने के लिए कहा। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह 24 घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है, जिसका लाभ कोई भी बच्चा 1098 पर फोन करके ले सकता है।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, भोजन, कपड़े, बड़ों का सम्मान और अच्छे संस्कार देना अपना कर्तव्य समझते हैं। जबकि वे अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताने में झिझकते हैं। उनकी यही झिझक अपराध को बढ़ावा देती है। डॉ. तिवारी ने कहा कि गणेश स्कूल अपने सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित और पोषण करने वाला शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को अच्छे और बुरे स्पर्श जैसे संवेदनशील विषयों को संबोधित करके खुद को बचाने के लिए आवश्यक ज्ञान और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।