सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय की ओर से शुक्रवार को एक दिनी शिक्षण टूर आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मुकुंदपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध व्हाइट टाइगर सफारी, रानी तालाब और नव निर्मित टनल मुख्य भ्रमण केन्द्र रहा। प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन में 52 विद्यार्थियों व 10 शिक्षकों का दल बनाकर भ्रमण कराया गया।
विद्यार्थियों को मुख्य आकर्षण केंद्र के तौर पर व्हाइट टाइगर सफारी रहा जहाँ प्रथम सफेद शेर मोहन और पूरे विश्व में फैली उनकी वंशावली के बारे में जानने की उत्सुकता और रोमांच देखा गया। विद्यार्थियों ने जहाँ विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों, पेड़ पौधों व वनस्पतियों से रूबरू हुए वहीँ प्राकृतिक व मनोहर सौंदर्य से परिपूर्ण रीवा स्थित रानी तालाब रीवा गए। वहां स्थित देवी माँ काली के दर्शन किए।
यात्रा को निर्देशित करते हुए प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम हमारी संस्कृति व इतिहास को करीब से जानने का सर्वाधिक उत्तम माध्यम है जहाँ विद्यार्थी अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। आयोजित शैक्षणिक टूर में महाविद्यालय के प्राध्यापक दिलीप सिंह, पी.एन सिंह, ममता शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, रामायण प्रसाद भट्ट, बृजेंद्र सेन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।