सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम में गणेश स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

CBSE 10th and 12th Exam Result

12वीं में सूजल ने 93 फीसदी और 10वीं में प्रभात ने 94 फीसदी अंको के साथ विद्यालय में अव्वल रहे

बच्चों के बेहतर रिजल्ट ने संस्थान को गौरवान्वित किया- नीरज शर्मा

सीधी। CBSE 10th and 12th Exam Result : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। घोषित परिणाम में एक बार फिर से शहर के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। विद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों को उनके प्रदर्शन से स्कूल का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।

परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान के मुताबिक 12वीं कक्षा में स्कूल के छात्र सूजल तिवारी ने मैथ्स ग्रुप में 93 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में अव्वल रहे। वही आर्ट्स ग्रुप में गौरव अग्रहरी ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम रहें। कामर्स ग्रुप में अभय द्विवेदी ने 84 फीसदी अंक और बायो ग्रुप में मानसी शर्मा ने 83.6 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।

CBSE 10th and 12th Result

यह भी पढ़े: गणेश स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने पूल पार्टी का लिया लुत्फ

वही, कक्षा 10वीं में प्रभात कुमार पटेल ने 94 फीसदी अंक लाकर विद्यालय में अव्वल रहे। दीक्षा तिवारी 93.2 फीसदी अंक, श्रुति मिश्रा 90 फीसदी अंक, लक्ष्य कामदार 87.5 फीसदी अंक, आर्या केसरवानी 87.5 फीसदी अंक, अनवी तिवारी 86.9 फीसदी अंक, अनुष्का गौतम 86.9 फीसदी अंक और सौरभ गौतम ने 86.2 फीसदी अंको के साथ विद्यालय में क्रमशः स्थान प्राप्त किए। बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।

यह भी पढ़े: छात्राओं ने पेपरमेशी से बनाई मन भावक कलाकृतियाँ का लिया लुत्फ

विद्यालय के संचालक व डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्ष जताया। डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कहा कि संस्थान के अनुभवी शिक्षकों की टीम और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ ही सटीक मार्गदर्शन और बच्चों के कठिन परिश्रम से यह कामयाबी मिली है। श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों के बेहतर रिजल्ट ने संस्थान को गौरवान्वित किया है। प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने अच्छे परिणामों के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को बताया है।