समर कैंप से बच्चों में आता है निखार – न्यायाधीश श्रीमती मित्तल
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप-2024 का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया, जो बच्चों के लिए एक समृद्ध, यादगार, आरामदायक और आनंदमय अनुभव था। इसमें खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, चित्रकारी, मार्शल आर्ट, स्केटिंग, रायफल शूटिंग, तैराकी व अभिनय इत्यादि बहुत से कौशल एवं नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। जिसमे विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों से हटकर अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल कर उनके संपूर्ण विकास के प्रयास किया गया। समापन समारोह में बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत, संगीत, नृत्य और नाटक सहित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों के मन को मोह लिया। इस मौके पर प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
समर कैंप के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रमा जयंत मित्तल विशेष न्यायाधीश, जिला सीधी, विशिष्ट अतिथि सोनू जैन अतिरिक्त न्यायाधीश, सीधी विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने की तथा समर कैंप की कोर्डिनेटर स्कूल की एच.एम. प्रीती शर्मा ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी अवतार कृष्ण द्वारा विगत 15 दिवस में बच्चों द्वारा किए गए कार्यों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
Also Read : सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम में गणेश स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
मुख्य अतिथि न्यायाधीश रमा जयंत मित्तल ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनके आंतरिक गुणों की पहचान हो जाती है। जिससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में सहायता मिलती है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। न्यायाधीश सोनू जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों में संकोच की प्रवृति दूर होगी और उनका सर्वागीण विकास होगा। संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सभी को समर कैंप के सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की व्यस्त दिनचर्या से हटकर आनंद के कुछ पल अति आवश्यक है। इससे बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होता है तथा दौड़-भाग के जीवन से थोड़ा विराम लेने के बाद बच्चों का पढ़ाई में भी ध्यान केंद्रित होता है।
इस समारोह में लगभग 250 से अधिक बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। समर कैंप के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका शुभांगना द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर माखनलाल मिश्र, शिक्षक तरुणनाथ मिश्र, डीके खरे, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, वंशभान यादव, सुजीत कुमार दीक्षित, विश्वास पाण्डेय, दिलीप सिंह परिहार, नंदिनी ताम्रकार, शालिनी श्रीवास्तव एवं अरुण मिश्र सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।