सीधी। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक–1 में गुरुवार, 22 सितंबर को संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के दो होनहार छात्र सागर जायसवाल 78 किलोग्राम भार वर्ग व 95 किलोग्राम भार वर्ग में संदीप गुप्ता ने जीत दर्ज करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। उनके कोच खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र ने विजेता छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 7 से 10 अक्तूबर तक जिला सीहोर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण और अपने माता–पिता व गणेश स्कूल को दिया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने विजेता छात्रों के जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। डॉ. तिवारी ने छात्रों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना बच्चे के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही बच्चों में सहयोग की भावना एवं जीवन में आगे बढ़ने की लालसा का भी विकास होता है। इसलिए सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, खेल प्रशिक्षक व अनुशासन प्रभारी सूरज शुक्ल, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित समस्त स्टॉफ ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।