आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हुए आक्रोशित
अंबेडकरनगर। शब्दरंग न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने पांव टिकाने की कोशिश में जुटी है। पिछले दिनों पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे पार्टी के चुनावी अभियान को तेज़ी दी है। अकबरपुर पहुचे जहां आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी मूलचंद जयसवाल और कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी के साथ संजय सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी को मज़बूत करने के लिए टिप्स दिए।
जलालपुर जनसभा को संबोधित करने जा रहे राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी को काले झंडे दिखाकर स्याही फेंकने का प्रयास किया गया। बताते चलें कि सोमवार को जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी वा राज्यसभा सांसद संजय सिंह का जनसभा होना था जिसके लिए आ ही रहे थे कि नगर के पोस्ट ऑफिस के सामने भाजपा जिला युवा मंत्री नीरज अग्रहरी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए इसके बाद स्याही भी फेंकी गई गनीमत रही कि स्याही उनके गाड़ी पर ही पड़ी।
जिस पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि अगर इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो उसका विरोध हम अवश्य करेंगे और जितना ही विरोध भाजपा के द्वारा हमारा किया जाएगा उतना ही हम आगे बढ़ कर कार्य करेंगे इनके विरोध से हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है।
उन्होंने कहा लोग लगातार आ रहे हैं, पार्टी का सदस्य बनना चाह रहे हैं। वो पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं। उनका भी दिल चाहता कि हमारे यहाँ फ्री में बिजली मिले। वो भी चाहते हैं की हमारे यहाँ शिक्षा फ्री हो और स्टैंडर्ड वाली हो। वो दिल्ली की तरह यहां भी फ्री मेडिकल सुविधा चाहते हैं। अगर दिल्ली में ये सब संभव है तो यूपी में क्यों नहीं है? हमें जाति, धर्म, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों में उलझाया जाता है लेकिन पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और भ्रष्टाचार जैसे हमारे मूल मुद्दे हैं ग़ायब हैं। संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।