सीधी। मंगलवार को स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ज्ञान रखने और उस टेक्नोलॉजी में अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए व्यावहारिक अनुभव के महत्व के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष इंजी. पीयूष गुप्ता द्वारा किया गया। साथ ही नवीन तकनीकों द्वारा आम जन जीवन पर होने वाले बदलावों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में शामिल डॉ. रवि प्रताप सिंह (हाइपर लेजर फाउंडेशन इण्डिया) द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से देश में युवाओं की सोशल मीडिया के प्रति रुचियों एवं टेक्नोलॉजी कैरियर ऑप्शन्स पर दिन-प्रतिदिन की चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। आगामी ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र एवं विशेषताओं पर आधारित होने वाले संभावित तकनीकी बदलाव एवं प्रभावों की चर्चा सहित छात्रों से प्रश्नोत्तरी क्रम के दौरान शंकाओं का समाधान कर सत्र समाप्त किया गया।
यह भी पढ़े : कमला कॉलेज ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में परचम लहराया
कार्यक्रम के दौरान श्रीगणेश ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। मंच संचालन महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। कंप्यूटर साइंस विभाग से सहा. प्राध्यापक धर्मेंद द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तकनीकी सहयोग संतोष पाण्डेय एवं उमेश जायसवाल का रहा।