पेयजल समस्या दूर करने को लगाया हैंडपंप- शिवप्रसाद
सुलेमपुर बाजार/अम्बेडकरनगर । शब्दरंग न्यूज डेस्क
जिले के टांडा तहसील के ग्राम पंचायत सुलेमपुर परसावां में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) शिवप्रसाद गौड़ ने माँ काली मंदिर के परिसर में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एक हैंडपंप लगवाने का काम किया है। इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ कथा का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासी अधिवक्ता अमित धर द्विवेदी ने हैंडपंप को क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत बताया है।
शिवप्रसाद ने कहा कि मंदिर परिसर में पेयजल की उपलब्धता नहीं होने के कारण क्षेत्र के निवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। पेयजल समस्या दूर करने के लिए मैंने हैंडपंप लगवाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने नवागत बीडीसी शिवप्रसाद गौड़ को सराहा और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंकिता वर्मा, अमरजीत वर्मा, प्रेमप्रकाश धर द्विवेदी, राजेन्द्र मौर्य, फूलचंद वर्मा, रमेश मौर्य, विजय वर्मा, अरविन्द मौर्य, सुनील विश्वकर्मा और राकेश वर्मा सहित अन्य लोगों ने बीडीसी के प्रति आभार जताया।