चंद्रयान-3, एआई रोबोट, एटीएम मशीन, प्रोजेक्टर, नेटवर्क टोपोलॉजी और मेटल डिटेक्टर मॉडल रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में आयोजित कंप्यूटर विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वस्तुओं के द्वारा उपयोगी मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए विभिन्न मॉडल्स प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंद्रयान-3, एआई रोबोट, एटीएम मशीन, प्रोजेक्टर, नेटवर्क टोपोलॉजी और मेटल डिटेक्टर मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसकी मुख्यातिथि, प्राचार्य व अन्य आगंतुकों ने विशेष सराहना कीI
प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री गणेश ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा ने फीता काटकर किया। श्री ओझा ने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से उनके मॉडल्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे साथ ही उनके वैज्ञानिक सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की कल्पनाशीलता तथा रचनाधर्मिता देखने लायक है। सभी मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा का भंडार है। इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बन हमें अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।
प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बेहतरीन ढंग से प्रदर्शनी लगाने के लिए कंप्यूटर शिक्षिका शुभांगना द्विवेदी व छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। डॉ.तिवारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता व कल्पनाशीलता तथा वैज्ञानिक सोच का विकास होता है।
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल के विद्यार्थियों का दल पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा
स्कूल की एच.एम प्रीती शर्मा ने दैनिक जीवन में कंप्यूटर के प्रयोग और उसके महत्व तथा छात्र जीवन में इसकी वास्तविक भूमिका के बारे में बताया। आयोजित प्रदर्शनी की संयोजिका शुभांगना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपने 290 मॉडल के साथ अपनी सहभागिता निभाई। बताया कि कंप्यूटर मॉडल के रूप में चंद्रयान-3, एआई रोबोट, एटीएम मशीन, प्रोजेक्टर, नेटवर्क टोपोलॉजी और मेटल डिटेक्टर, प्रिंटर, लैपटॉप, स्पीकर, सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा सहित कंप्यूटर से संबंधित अन्य प्रोजेक्ट व मॉडल बनाईं। इस मौके पर स्कूल के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।