- 12वीं में दो छात्रों को जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान
- टॉपटेन की सूची में जगह बनाकर स्कूल का नाम किया रोशन
सीधी, 29 अप्रैल । राजकपूर चितेरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आज 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे नगर के श्री गणेश हायर सेकेण्डरी स्कूल अमहा के तीन विद्यार्थियों को हाई स्कूल 10वीं में मध्य प्रदेश कि प्रावीण्य मेरिट सूची में क्रमशः 8, 9 और 10वां स्थान मिला है। वहीं, हायर सेकेंडरी 12वीं में दो छात्रों को जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 10वीं में बच्चों ने टॉपटेन की सूची में जगह बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया। घोषित परीक्षा परिणाम के कारण विद्यालय प्रांगण, विद्यार्थीयों तथा अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
राजकपूर चितेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल में विवेकानंद गौतम ने 489/500 अंक पाकर म.प्र. में 8वां स्थान प्राप्त किया साथ ही पुनीत मिश्र 488/500 अंको के साथ प्रदेश मेरिट में 9वां स्थान मिला तो वही चक्रधर तिवारी ने 487/500 अंक पाकर मध्य प्रदेश कि मेरिट सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया। वहीं, हायर सेकेंडरी 12वीं में रुस्तम तिवारी ने गणित संकाय में 478/500 अंक और वाणिज्य संकाय से सुजीत सिंह ने 460/500 अंक पाकर जिले की मेरिट सूची में दोनों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था संचालक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा एवं प्राचार्य जे.एन. मिश्र ने विद्यार्थीयों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए अपने शिक्षकों की निष्ठा एवं अथक प्रयासों को सराहा। सभी ने विद्यार्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था संचालक नीरज शर्मा के वक्तव्य के अनुसार इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थियों को जाता है। आगे कामना करते हैं कि ये विद्यार्थी अपने-अपने मुकाम को तय कर देश और समाज के लिए समर्पित रहें।
इस मौके पर एस भट्ट, एके नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, विनायक पाण्डेय, प्रीत शुक्ला, अरविंद विश्वकर्मा, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र सहित सभी शिक्षकों ने सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।